1. गली न. 2, के नुक्कड़, गांधीपुरा, BZS स्कूल के पास, रेलवे पटरी के किनारे टूटी फूटी दिवार हैं । जिसे कचरा डंपिंग स्टेशन बनाया हुआ है । 2. इसमें स्थानीय नागरिकों, स्थानीय प्रशासन, रेलवे एवं नगर निगम की लापरवाही हैं। 3. पूर्व में भी यह दिवार बनवाई गई थी। 4. सारा कचरा फैला रहता हैं, जिसके कारण रोड़ पर गंदगी रहती हैं । जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है । 5. गंदगी की वजह से मच्छर व चूहों की संख्या बढ़ती जा रही है । चूहों के कारण पास बने मकानों की नींव खोखली होती है एवं हादसे का कारण बन सकती है । मच्छरों की वजह से बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बना रहता है । 6. टूटी दिवार की वजह से गाय एवं अन्य जानवरों का रेलवे पटरी पर जाने का अंदेशा लगातार रहता है । जिससे न सिर्फ एक जानवर रेल दुर्घटना द्वारा मर सकता है एवं रेलवे को भी जान-माल का नुक़सान हो सकता है । निवेदन है कि इस दिवार को मजबूती से बनवाया जाए । उसके ऊपर तारबंदी करवाई जाए । उस स्थान पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए । आम नागरिकों को जागरूक किया जाए । निगम प्रशासन निरंतर इस पर निगरानी रखें ।

Jaano ne kya help ki ?

कचरा हटाने, टूटी दीवार का निर्माण करने और इस समस्या के पूर्ण निजात पाने के लिए Swachhata एप पर कंप्लेंट करने के साथ - साथ ईमेल के माध्यम से स्थानीय जिला प्रशासन, राजस्थान संपर्क पोर्टल एवं अन्य को भी सूचित किया गया है, मगर अभी तक कुछ नहीं हुआ ।

Hamein ispe bohot saare logon ka samarthan chahiye! Is ilaake ka MLA kaun hai? Koi jaanta hai usse? MLAs ke paas local development fund hota hai!

Swachhata एप पर सर्च करने पर पाएंगे कि पिछले 2 साल में लोगों द्वारा गांधीपुरा कॉलोनी में कचरा निस्तारण एवं समयबद्ध सफाई के लिए लगभग 8 से 11 बार कंप्लेंट की गई । 1-2 को छोड़ दें तो अधिकांश में TO CSI, RESOLVED का रिप्लाई देकर खानापूर्ति की गई । कंप्लेंट करने वाला सिटीजन भी इससे नाखुश, वापस कंप्लेंट को रिओपन भी किया गया, मगर सब बेकार । फॉर रेफरेंस - 1. W040520C21360980 2. W040660C21131124 3. W040660C21125694 4. W040660C19373233 5. W040520C19238473 6. W040660C16086593 वर्तमान कंप्लेंट आईडी W040660C21729130 जिसे बिना किसी कंप्लायंस के रिजॉल्व किया जा रहा है, जागरूक सिटीजन ने पुनः रिओपन किया, मगर ढाक के वही तीन पात । समस्या - गली न. 2, गांधीपुरा, जोधपुर के मोड़ पर लंबे समय से कूड़े का ढेर हैं । पास में ही रेलवे पटरी से सटी हुई दीवार है जो टूटी हुई है । इसका परमानेंट समाधान चाहिए । कचरा साफ़ हो । नगर निगम के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा नियमित निरीक्षण हो । वह स्थान कोई कचरा डंपिंग स्टेशन नहीं है, इसलिए वहां कचरा नहीं डाला जाए । टूटी हुई दीवार का पुनः निर्माण हो । वहां सीसीटीवी कैमरे लगे । किसी सिटीजन द्वारा इस प्रकार के सार्वजनिक मार्ग पर कचरा फेंकते हुए पाया जाए तो कार्यवाही हो ।

or jo diwar duti hi usko banwaya jaye Taki log Wah khachira na Fek sake

kachera ko Wah se nigam karmai doyar saf kar k Wah pass mai kachira k box rakhe jaye Taki kachira edhar odhar na fele or khchire ko nigam karmi doyar box se Nikal kar uski dumping ki jaye

This problem may cause accident, diseases, should be solve soon.

स्वच्छ भारत एप पर ID W040660C21729130 पर लगता है इस ऐप के माध्यम से समस्याएं हैंडल करने वालों को बिना किसी समाधान के रिजॉल्व करने की ज्यादा जल्दी हैं ।

Swachhata-MoHUA यह सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिए जहां भी आपकोइस तरह की प्रॉब्लम होती है उसकी फोटो खींच के अपलोड कर दीजिए और कंप्लेंट दर्ज कीजिए आपको निश्चित ही रिजल्ट मिलेगा और आपको नोटिफिकेशन भी सफाई होने के बाद आ जाएगा

This problem needs to be resolve permanently at earliest as current government is campaigning for clean india.

आप द्वारा बहुत सही मुद्दा इस पटल पर रखा गया है । स्थानीय नागरिकों को जागरूक होने की अत्यंत आवश्यकता है । उक्त कॉलोनी के नागरिक मिलकर एक साझा हस्ताक्षरित एप्लिकेशन रेलवे, नगर निगम, पार्षद, संबंधित विधायक को दे सकते है ।

View more suggestions
You are closing this Help Request!
