

आप अगर कोई जानकारी शेयर कर रहे है तो लोकल फीड में कर सकते है... लोकल फीड लोकल जानकारी के लिए ही बना है, "मदद करें" फीड में आप की या आपके आस पास की कोई भी समस्या हो तो डाले

एबीवीपी ने शहीद भगत सिंह सर्किल पर विशेष सजावट में मनाई जयंती हिण्डौन सिटी। शहर के बयाना मोड़ स्थित शहीद भगत सिंह सर्किल पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने एकत्रित होकर जयंती मनाई।उन्होंने सर्वप्रथम भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए एवम शहीद भगत सिंह सर्किल को फूलों की माला व गुब्बारों से सजाया।नगर मंत्री गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि भगत सिंह ने देशवासियों की आजादी मे अहम भूमिका निभाई है।इस दौरान विभाग सहसंयोजक शैलेश लवानिया ने भी विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में जिला सहसंयोजक आलोक देशवाल,सौरभ धाकड़,दीपक चौधरी,गोपाल धाकड़, श्यामवीर चौधरी ने भी शहीद भगत सिंह को याद करते हुए भारत की आजादी में उनके बलिदान को युवाओं के प्रेरणा का स्रोत बताया।

You are closing this Help Request!
