खाद्य सुरक्षा का फोर्म भरवाओ
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाएं (ई-मित्र पर हो जायेगा) और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) में पंजीकृत करवाएं। NFSA में पंजीकृत करवाने के लिए पंचायत समिति में आवेदन भरे। ये दोनों काम अटल सेवा केंद्र से भी हो सकते है
ok
सॉरी 4 -बार एक ही मेसेज चला गया
मूलाराम जी, आपका राशन कार्ड को अटल सेवा केंद्र में जाकर रजिस्टर करवाना पड़ेगा, उसके बिना राशन कार्ड की जानकारी राशन दुकान पर नही दिखेगी
मूलाराम जी, आपका राशन कार्ड को अटल सेवा केंद्र में जाकर रजिस्टर करवाना पड़ेगा, उसके बिना राशन कार्ड की डिटेल्स राशन दुकान पर नही दिखेगी
मूलाराम जी, आपका राशन कार्ड को अटल सेवा केंद्र में जाकर रजिस्टर करवाना पड़ेगा, उसके बिना राशन कार्ड की डिटेल्स राशन दुकान पर नही दिखेगी
hamere bass m bhi bahut sare logo ki problem h
ऐसी समस्या है मेरी भी है
जी मैंने आपको अपने फ़ोन नंबर मैसेज किये है. आप अपनी प्रोफाइल में जाके, मैसेज में देखे, जब भी आप फ्री हो, मुझे कॉल करे, में आपकी समस्या का समाधान कर दूंगा
सर मैंने ईमित्र पर आवेदन किया था राशन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए लेकिन अभी तक हुआ नहीं है ईमित्र पर जो व्यक्ति ₹1000 दे देता है उनका राशन कार्ड हाथों-हाथ ऑनलाइन हो जाता है क्योंकि ईमित्र वाले की एसडीओ ऑफिस से सांठगांठ है और जो पैसे नहीं देता है उनका राशन कार्ड साइड में पड़ा रहता है
मूलाराम जी, आपकी समस्या समझ नही आयी, थोड़ा विस्तार में बता सकते है? जैसे कि क्या आपको राशन कार्ड की डिटेल्स ऑनलाइन देखनी है या वे नेशन ओने राशन कार्ड से सम्बंधित है?