मरीज का नाम नकता राम आज दिनांक 21 अक्टूबर 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाप में इलाज करवाने आए थे पैर में दर्द हो रहा था तो डॉक्टर साहब को चेक करवाया तो उन्होंने बोला एक्स-रे करवाइए बाकायदा एक से स्लिप भी डॉक्टर ने लिख कर दी जब हम एक्स-रे करवाने के लिए एक्स-रे रूम में गए तो एक्स रे रूम बंद था तो हमने हॉस्पिटल स्टाफ से बात की तो उन्होंने बोला थोड़ी देर इंतजार कीजिए x-ray टेक्निशियन इधर ही है थोड़ी देर में आ जाएगा लेकिन 2 घंटे इंतजार करने के बाद भी हमारा एक्सरे नहीं हो पाया और बाद में बी सी एम ओ साहब ने बोला की एक्स रे टेक्नीशियन अवकाश पर है अगर x-ray टेक्निशियन अवकाश पर था तो डॉक्टर साहब ने पहले एक्स-रे स्लिप क्यों बनवाई और हमारा 2 घंटे टाइम क्यों खराब किया आए दिन गांव वाले लोग हॉस्पिटल मैं एक्स-रे करवाने के लिए आते हैं लेकिन एक्स-रे स्टाफ सही समय पर नहीं मिलने के कारण बाहर से एक्स-रे करवाने पड़ते हैं जिन से उनको आर्थिक नुकसान पहुंचता है
ok sir
आप सीएमएचओ से शिकायत कर सकते हैं और हेल्पलाइन नंबर 1800 11 4 000 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं इसके अनुसार आपकी समस्या का हल 24 घंटे के अंदर किया जाएगा