मैने गत वर्ष IGNOU के MA English पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया और अब परीक्षा का समय आ गया परन्तु मेरी पुस्तकें अभी तक नहीं आई।इस हेतु मैने उनसे बात करने की भी कोशिश की परन्तु उस से कोई हल नहीं निकला, आप में से कोई इस संदर्भ में मेरी सहायता कर सकता है?

egnu sa lo

यदि आप जोधपुर से है, तो पाल रोड़, संचेती अस्पताल के पास इग्नू का सेंटर है, आप वहां पता कर सकते हैं ।

जब आप एडमिशन लेते हैं तो दो ऑप्शन मिलते हैं एक तो डिजिटल और दूसरा फिजिक्स अगर आपने डिजिटल ऑप्शन चुना है तो आप की बुक्स आपकी मेल आईडी पर पीडीएफ के रूप में आएगी और आपने फिजिकली चुना है तो आपकी बुक आपके रीजनल सेंटर में आएगी वहां से आपको सूचना रजिस्टर मोबाइल पर दी जाएगी कि आपकी बुक्स आ गई है आप यहां से कलेक्ट कर सकते हैं आप चाहो तो उसे कोरियर द्वारा मंगवा सकते हैं लेकिन इस में टाइम ज्यादा लगता है मेरे अनुसार आप खुद जाकर वहां से ले आइए

You are closing this Help Request!
