हमारे क्षेत्र में यह दृश्य दिखना दुर्लभ नहीं है। यह समस्या पहले हर दूसरे महीने होती थी परन्तु अब हर दसवें दिन होने लगी है। शिकायत करके देख लिया, सफाई भी करवाके देख ली परन्तु जो समस्या है वो कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है। इस कारण से गंदगी तो फैलती ही है किन्तु साथ साथ दुर्गंध भी आती है और तो और मच्छर मक्खियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती है। जिस से स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न होती है। पेयजल की समस्या से तो में पूर्व में भी अवगत करवा चुका हूं। आपके सुझाव अनुसार हम लोगो ने सफाई भी करवाई परन्तु परिणाम वहीं ढ़ाक के तीन पात।

हमार एसी कोई समस्या नहीं है सङक साफ सुथरी है

देखने से पता चल रहा है सीवरेज काफी पुराना हो चुका है और जो अंदर की साइड नाले गिरे हुए हैं वह डैमेज हो चुके हैं जिसके कारण मिट्टी चली जाती होगी और बार-बार ब्लॉक हो जाते हैं इसको सफाई कराने से कोई फायदा नहीं है प्रॉब्लम ऐसी ही बनी रहेगी आप सब कॉलोनी वासी पार्षद के साथ अपने चेयरमैन से मिले ताकि सीवरेज और नाले जहां दिक्कत हो रही है वहां चेंज करवाई जा सके यही इसका परमानेंट इलाज है

You are closing this Help Request!
