हमारे शहर में जनता में यातायात नियमों को मानने की प्रवृति नहीं के बराबर है। आज यातायात जागरूकता का भयंकर अभाव है इस कारण से आए दिन दुघर्टना होती रहती है और जान माल का नुक़सान होता है। मेरे सुझाव से यदि ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाई जाए और लोगो के बीच जागरूकता अभियान में और तेजी लाई जाए। और आवारा पशु भी एक समस्या है इसका समाधान भी यथाशीघ्र हो तो अच्छा है।

https://www.medianama.com/2015/02/223-bangalore-police-lets-citizens-report-traffic-violations-through-its-web-mobile-app/ Hume Bangalore me use ho rhe "Traffic Violation reporting by Citizens using App" jaise model ki jarurat hai.

मैं आपकी बात से सहमत हूँ। साथ ही कैमरा मॉनिटरिंग को बढ़ावा मिलना चाहिए जिससे ज्यादा अच्छे से यातायात का ध्यान रखा जा सके।

*यदि ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाई जाए और लोगो के बीच जागरूकता अभियान में तेजी लाई जाए तो इसमें सुधार संभव है।

You are closing this Help Request!
